IB ACIO City Intimation Slip 2025: आईबी एसीआईओ सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड जल्द, जानें एग्जाम डेट, टाइमिंग

Santosh Kumar | September 5, 2025 | 06:20 PM IST | 2 mins read

आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए एडमिट कार्ड 2025 अनिवार्य है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आईबी एसीआईओ सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आईबी एसीआईओ सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड- II/कार्यकारी भर्ती 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। आईबी एसीआईओ सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को टियर-1 परीक्षा के लिए उनके परीक्षा शहर, तिथि और पाली के समय की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आईबी एसीआईओ सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबी एसीआईओ टियर-1 परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबी एसीआईओ भर्ती परीक्षा के तहत 3,717 रिक्तियां भरी जाएंगी। परीक्षा 3 पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

IB ACIO Admit Card 2025: आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड जल्द

अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा। परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली लागू होगी।

आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का सटीक पता, शिफ्ट का समय और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए होंगे।

Also readUPSC Results 2025: यूपीएससी सीएमएस, ईएसई मेन्स रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर देखें सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

IB ACIO Admit Card 2025: आईबी एसीआईओ चयन प्रक्रिया

परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2025 अनिवार्य होगा और इसके साथ एक वैध फोटो आईडी प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी) और दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें ले जानी होंगी।

चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं: टियर-1 (ऑब्जेक्टिव टेस्ट), टियर-2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) और इंटरव्यू। अंतिम चयन टियर-1, टियर-2 और साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications