IAF Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती पंजीकरण की डेट 4 अगस्त तक बढ़ी, आवेदन प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | August 2, 2025 | 03:48 PM IST | 2 mins read

वायुसेना अग्निवीर को चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा। अग्निवीर ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे। सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।

इससे पहले अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इससे पहले अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड (CASB) ने भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक तिथि तक आवेदन करने से चूक गए थे, उनके लिए अब एक और मौका है। उम्मीदवार अब 4 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित थी।

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: आयुसीमा

उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2005 और 2 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। नामांकन के समय न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष है।

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने उम्मीदवीरों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्हें कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए, जिसमें अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक शामिल हैं।

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

अग्निवीर वायु भर्ती पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। शुल्क भुगतान किसी भी उपलब्ध डिजिटल भुगतान विधि, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग, का उपयोग करके ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

Also read UP TGT,PGT Exam 2025: यूपी टीजीटी, पीजीटी और टीईटी परीक्षा शेड्यूल upsessb.org जारी, जानें कब-कौन सी परीक्षा

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

सीएएसबी अग्निवीर वायु भर्ती की शुरुआत एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा से होगी। इसके बाद एक शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षा (PFT), दस्तावेज सत्यापन चरण और अंतिम चिकित्सा परीक्षा होगी। अंतिम मेरिट सूची में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना होगा।

शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों को इतनी ही दूरी 8 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अतिरिक्त पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वैट्स शामिल हैं।

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीरों को मिलने वाले फायदे

वायुसेना अग्निवीर को चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा। अग्निवीर ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे। सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे। अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications