IAF Agniveervayu Recruitment 2024: आईएएफ अग्निवीरवायु के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल होगी बंद, जानें शुल्क

Santosh Kumar | July 27, 2024 | 03:43 PM IST | 2 mins read

अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: अग्निवीर वायु इंटेक 02/2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा कल यानी 28 जुलाई को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जो सेना में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर वायु भर्ती 2024 पंजीकरण के लिए, सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

नोटिस में कहा गया है कि महिला उम्मीदवारों को 4 साल की अवधि के दौरान गर्भवती न होने का भी संकल्प लेना होगा। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवार 4 साल की निर्धारित अवधि के दौरान शादी भी नहीं कर सकते। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होगी।

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: पात्रता, आयु सीमा

साइंस स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित और भौतिकी के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए। या 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा। या भौतिकी और गणित के साथ कुल 50% अंकों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम।

कृपया ध्यान दें कि 4 वर्ष के पश्चात केवल 25% अग्निवीरों को ही स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा। अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। नामांकन की तिथि पर अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Also readअग्निवीरों को यूपी पुलिस, पीएसी बल में मिलेगा वेटेज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा

IAF Agniveervayu Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से अग्निवीर वायु 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘अनाउंसमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • लॉगिन विवरण की सहायता से विंडो को लॉगिन करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications