Abhay Pratap Singh | January 13, 2024 | 10:17 AM IST | 1 min read
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। एग्जाम 21 और 22 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप डी रिक्त पदों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के परिणाम जारी कर दिए हैं। HSSC द्वारा 13,536 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर 2023 को किया गया था।
HSSC ने जानकारी देते हुए बताया कि, “स्कोर कार्ड में सामाजिक-आर्थिक मानदंड अंक फाइनल रूप से दर्शाए गए हैं, लेकिन सीडब्ल्यूपी नंबर 25781/2023 के अंतिम परिणाम तक इसे सस्पेंड रखा जाएगा। जिसका टाइटल वरुण भारद्वाज बनाम हरियाणा राज्य, अन्य और अन्य जुड़े मामले हैं।”
उम्मीदवार Haryana Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल, आवेदन संख्या और जन्मतिथि की सहायता से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
आयोग ने कहा कि परीक्षा के स्कोरकार्ड परिणाम की तारीख से तीन साल तक या HSSC द्वारा संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी को उम्मीदवार की नियुक्ति के लिए सिफारिश किए जाने तक जो भी पहले होगा उसे वैध माना जाएगा।
परीक्षा के समय लिए गए उम्मीदवार के बायोमेट्रिक्स को ज्वाइनिंग से पहले लिए गए बायोमेट्रिक्स से सत्यापित किया जाएगा और यदि कोई जानकारी गलत पाई गई तो उस कैंडिडेट्स की नियुक्ति रद्द कर उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है।