HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन की अंतिम डेट 28 मार्च तक बढ़ी
एचएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आयोग की तरफ से सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है।
Saurabh Pandey | March 22, 2024 | 04:04 PM IST
नई दिल्ली : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल (महिला और पुरुष) पदों भर्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च तक थी, जिसे एचएसएससी ने अब 28 मार्च तक बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से एचएसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आवेदन पत्र 2024 भर सकते हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र 21 मार्च तक भरकर जमा कर दिया है, वे 22 मार्च से 28 मार्च तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।
HSSC Constable Recruitment 2024 रिक्तियों की संख्या
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत कुल 6000 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल (जीडी) के 5000 पद, जबकि महिला कॉस्टेबल (जीडी) के 1000 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2024 से की जाएगी।
Haryana Police Constable Apply Online: शैक्षणिक योग्यता
एचएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पढ़ाई की होनी चाहिए। उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।
Haryana Police Vacancy 2024 आवेदन शुल्क
एचएसएससी पुलिस भर्ती 2024 किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आयोग की तरफ से सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है।
Also read U PSSSC JE Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी ने जूनियर इंजीनियर के 4016 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी
HSSC Constable परीक्षा पैटर्न
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिखित परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। प्रश्नपत्र दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा। कॉन्स्टेबल पदों के लिए एक नॉलेज टेस्ट का लिखित पेपर ऑफलाइन होगा। इसमें गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में से एक का चयन करना होगा।
Haryana Police Constable Salary वेतन
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत चयनित महिला और पुरुष कॉन्स्टेबलों को लेवल 3 सेल 1 के मुताबिक 21,700 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें