Santosh Kumar | March 28, 2024 | 08:17 AM IST | 2 mins read
एचएसएससी पुलिस भर्ती 2024 किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 6,000 रिक्तियों के लिए विस्तारित आवेदन तिथि का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जो उम्मीदवार हरियाणा में पुलिस अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बताई गई है।
एचएसएससी पुलिस भर्ती 2024 किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आयोग की तरफ से सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। इसके अलावा आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने 21 मार्च तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर दिया है, वे आज यानी 28 मार्च तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
Haryana Police Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। साथ ही एचएसएससी सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पुरुष कांस्टेबल (जीडी) के 5000 पद, जबकि महिला कांस्टेबल (जीडी) के 1000 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2024 से की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। प्रश्न पत्र दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा। कांस्टेबल पदों के लिए ज्ञान परीक्षा का लिखित पेपर ऑफलाइन होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में से एक का चयन करना होगा।