एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा का पैटर्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (एमसीक्यू आधारित) होगा।
Santosh Kumar | July 8, 2025 | 10:32 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। ग्रुप सी पदों के लिए एचएसएससी सीईटी 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक पोर्टल hssc.gov.in पर अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक।
एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा का पैटर्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (एमसीक्यू आधारित) होगा। उम्मीदवारों को कुल 1 घंटा 45 मिनट यानी 105 मिनट का समय मिलेगा।
इसमें 'पांचवां विकल्प' भरने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। एचएसएससी सीईटी एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2025 की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। हरियाणा सीईटी 2025 योग्यता अंकों के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
एचएसएससी हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का पाठ्यक्रम दो भागों में विभाजित है। पहले हिस्से में 75% सवाल जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी, हिंदी और ग्रुप-C पदों के लिए कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े होंगे।
दूसरे हिस्से में 25% सवाल हरियाणा से संबंधित इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण और संस्कृति से होंगे। एचएसएससी सीईटी 2025 ग्रुप-C पदों के लिए प्रश्नपत्र कक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) स्तर का होगा।
पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2024 परीक्षा एक ही दिन होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएसआईआर नेट की तिथि में बदलाव किया गया है।
Santosh Kumar