HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर के 98 पदों पर निकली भर्ती, 22 मई से करें आवेदन

हरियाणा असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

एचपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 जून है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एचपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 जून है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | May 20, 2024 | 06:38 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एचपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मई से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एचपीएससी भर्ती 2024 के तहत कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 जून 2024 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 98 रिक्त पद भरे जाएंगे।

हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अनुसूचित जाति (एससी) और जनजाति (एसटी) कैटेगरी के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।

Also readHaryana Schools Closed: स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने ‘लू’ के चलते स्कूल बंद करने संबंध में मेमो किया जारी

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में पीजी व नेट एग्जाम पास किया हो। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

एचपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Haryana Public Service Commission Assistant Director 2024: आवेदन कैसे करें?

एचपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट 22 मई से नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in/en-us/ पर विजिट करें।
  • एचपीएससी सहायक निदेशक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications