HPPSC PT Call Letter 2023: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा पर्सनालिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी

एचपीपीएससी प्रशासनिक सेवा पर्सनालिटी टेस्ट 2023 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। पात्र उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा पर्सनालिटी टेस्ट 2023 का एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा पर्सनालिटी टेस्ट 2023 का एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 17, 2024 | 07:25 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2023 पर्सनालिटी टेस्ट का ई-कॉल लेटर जारी कर दिया है। पर्सनालिटी टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवार इसे एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsconline.hp.gov.in पर जाकर अपना ई-कॉल लेटर,सत्यापन प्रपत्र और निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पर्सनॉलिटी टेस्ट के लिए दी गई तारीख और समय पर ही पहुंचे।

HPSC Recruitment 2024 पर्सनालिटी टेस्ट डेट

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2023 पर्सनालिटी टेस्ट 4 मार्च से 6 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को इससे जुड़े निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। ई-कॉल लेटर और निर्देशों में लिखे गए सभी दस्तावेजों की ओरिजनल प्रति ही लानी होगी। किसी भी उम्मीदवार को ई कॉल लेटर किसी अन्य माध्यम से अलग से नहीं भेजे जाएंगे।

किसी भी क्वेरी के लिए उम्मीदवार इन टेलीफोन फोन नंबरों 0177-2629738, 2624313 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर भी फोन कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट hppsconline.hp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ई कॉल लेटर फॉर पर्सनालिटी टेस्ट एचपी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस कॉम्पटेटिव एग्जामिनेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी। डिटेल्स के साथ आगे बढ़े।
  • अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल-यूजर आई़डी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications