एचपीपीएससी प्रशासनिक सेवा पर्सनालिटी टेस्ट 2023 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। पात्र उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 17, 2024 | 07:25 PM IST
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2023 पर्सनालिटी टेस्ट का ई-कॉल लेटर जारी कर दिया है। पर्सनालिटी टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवार इसे एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsconline.hp.gov.in पर जाकर अपना ई-कॉल लेटर,सत्यापन प्रपत्र और निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पर्सनॉलिटी टेस्ट के लिए दी गई तारीख और समय पर ही पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2023 पर्सनालिटी टेस्ट 4 मार्च से 6 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को इससे जुड़े निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। ई-कॉल लेटर और निर्देशों में लिखे गए सभी दस्तावेजों की ओरिजनल प्रति ही लानी होगी। किसी भी उम्मीदवार को ई कॉल लेटर किसी अन्य माध्यम से अलग से नहीं भेजे जाएंगे।
किसी भी क्वेरी के लिए उम्मीदवार इन टेलीफोन फोन नंबरों 0177-2629738, 2624313 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर भी फोन कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
MPPSC SSE Mains 2023: मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, mppsc.mp.gov.in से करें आवेदन, mppsc mains exam date 2023,Mppsc mains 2023 syllabus,Mppsc mains 2023 official website, Mppsc mains 2023 notification,mppsc mains 2023 paper,mppsc mains exam date 2024,mppsc mains exam date 2022, mppsc mains exam date 2023-24, एमपीपीएससी राज्य सेवा मेंस परीक्षा 2024
Saurabh Pandey