HP TET June 2025 Admit Card: एचपी टीईटी जून एडमिट कार्ड hpbose.org पर जारी, परीक्षा शेड्यूल जानें

एचपी बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। HP TET 2025 जून सत्र की परीक्षा 1 से 14 जून तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, HPBoSE प्रत्येक परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एचपी टीईटी 2025 जून एडमिट कार्ड जारी करेगा।

एचपी बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
एचपी बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 28, 2025 | 08:39 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने जून 2025 सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) कला और टीजीटी मेडिकल विषयों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं 1 जून, 2025 के लिए निर्धारित हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपी टीईटी जून 2025 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी ले जाना जरूरी है।

HP TET June 2025 Admit Card: एचपी टीईटी एडमिट कार्ड विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • तिथि और परीक्षा समय
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता

HP TET June 2025 Admit Card: हेल्पडेस्क नंबर

एचपी टीईटी जून एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवार HPBoSE हेल्पलाइन 01892-242192, 01892-242, या 229037 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार सहायता के लिए बोर्ड के ईमेल पते hpbose2011@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

HP TET June 2025: एचपी टीईटी शेड्यूल

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथिसमय
टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी01-06-2025सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी01-06-2025दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक
जेबीटी टीईटी07-06-2025सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
टीजीटी संस्कृत टीईटी07-06-2025दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी08-06-2025सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
टीजीटी हिंदी टीईटी08-06-2025दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक
विशेष शिक्षक टीईटी (पूर्व-प्राथमिक से कक्षा-5 तक)11-06-2025सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
विशेष शिक्षक टीईटी (कक्षा-6 से कक्षा-12 तक)11-06-2025दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक
पंजाबी टीईटी14-06-2025सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
उर्दू टीईटी14-06-2025दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक

HP TET June 2025: परीक्षा तिथि

एचपी टीईटी जून 2025 परीक्षाएं 1 जून 2025 से शुरू होंगी, जिसमें टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल विषयों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट होंगे। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे समाप्त होगी, जबकि टीजीटी मेडिकल परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

दोनों परीक्षाएं 2.5 घंटे की होंगी। आर्ट्स परीक्षा में 12,519 उम्मीदवार शामिल होंगे, जबकि मेडिकल परीक्षा में 4,510 उम्मीदवार शामिल होंगे।

एचपी बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। HP TET 2025 जून सत्र की परीक्षा 1 से 14 जून (1, 7, 8, 11, और 17) तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, HPBoSE प्रत्येक परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एचपी टीईटी 2025 जून एडमिट कार्ड जारी करेगा।

Also read AFCAT 2 2025: एएफकैट 2 नोटिफिकेशन afcat.cdac.in जारी, 2 जून से शुरू होगा पंजीकरण

HP TET क्या है?

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2025 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा राज्य भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। परीक्षा 150 मिनट की कुल अवधि के साथ ऑफलाइन मोड (पेन-एंड-पेपर आधारित) में आयोजित होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications