छात्र एडमिट कार्ड पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
Saurabh Pandey | May 6, 2024 | 07:32 PM IST
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) कल यानी 7 मई को हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
एचपीबीओएसई 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड टॉपर के नाम के साथ-साथ पास प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण विवरण भी बताया जाएगा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए कुल 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
एचपीबीओएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा लगभग एक लाख छात्रों के लिए इस वर्ष 2 से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। जबकि पिछले वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और परिणाम 25 मई को घोषित किया गया था। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.7 प्रतिशत था।