HPBOSE Board Exam 2024 Evaluation: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन आज से शुरू

एचपीबीओएसई परीक्षा कक्षा 10 के लिए 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच हुई थी।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 4 अप्रैल से शुरू। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 4 अप्रैल से शुरू। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 4, 2024 | 04:33 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया आज यानी 4 अप्रैल से शुरू कर दी है। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 51 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि एचपीबीओएसई रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में घोषित कर सकता है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक एचपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी और संस्कृत सहित कक्षा 12वीं के विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

पहले चरण में कक्षा 10वीं के गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन किया जाएगा।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एचपीबीओएसई परीक्षा परिणाम 2024 घोषित करेगा। एचपी बोर्ड परीक्षा 2024 पास करने के लिए, छात्रों को एचपीबीओएसई बोर्ड द्वारा आयोजित थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना होगा।

Also read CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा; जानें कब घोषित होगा परिणाम?

परीक्षा विवरण

एचपीबीओएसई परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच हुई थी। वहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 29 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications