HP TET 2024: एचपी टीईटी पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 31 मई तक बढ़ी, परीक्षा 22 जून से

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 800 रुपये व 500 रुपये शुल्क देना होगा।

एचपी टेट रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ 3 जून 2024 तक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी टेट रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ 3 जून 2024 तक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 29, 2024 | 12:28 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HP TET 2024) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार अब बिना विलंब शुल्क के 31 मई तक एचपी टीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके अलावा, उम्मीदवार 300 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान कर HP TET 2024 आवेदन फॉर्म 3 जून तक ऑनलाइन माध्यम में भर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीएच (दिव्यांग) श्रेणी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।

Also readHP PAT 2024 Result: हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट hptechboard.com पर जारी, ऐसे करें चेक

HP TET 2024 आवेदन सुधार विंडो 4 जून से 6 जून तक खुली रहेगी। एचपी टेट आवेदन फॉर्म में पंजीकृत उम्मीदवार व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे। HP TET 2024 परीक्षा 22 जून से 13 जुलाई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

HP TET 2024: आवेदन कैसे करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एचपी टेट 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध TET अनुभाग में जाएं।
  • आवेदन से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर पढ़ें।
  • नए कैंडिडेट New Registration पर क्लिक करें।
  • आवश्यक डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • विवरण को जांचें और Save पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर लें।

HP TET Registration 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे एचपी टीईटी 2024 पात्रता मानदंड देख सकते हैं।

पात्रता मापदंड


प्राथमिक शिक्षक


उच्च प्राथमिक शिक्षक


शैक्षणिक योग्यता

वरिष्ठ माध्यमिक में न्यूनतम 50% अंक तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा।

50% कुल अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) (उत्तीर्ण या उपस्थित)।

50% कुल अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बीईएलएड (उत्तीर्ण या उपस्थित)।

एनसीटीई मानकों के अनुसार, 45% कुल अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बीएड (उत्तीर्ण या उपस्थित)।

50% कुल अंकों के साथ स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा।

50% कुल अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीईएलएड) (उत्तीर्ण या उपस्थित)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications