HP NEET UG Counselling 2024: एचपी नीट यूजी राउंड 2 पंजीकरण आज से amruhp.ac.in पर शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी एचपी नीट 2024 काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के लिए कोई अलग परीक्षा आयोजित नहीं करता है। काउंसलिंग दो राउंड में निर्धारित है और तीसरा राउंड या मॉप-अप राउंड केवल तभी आयोजित किया जाएगा जब खाली सीटें उपलब्ध/रिक्त रहेंगी।

उम्मीदवार 24 से 26 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में जॉइनिंग कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)उम्मीदवार 24 से 26 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में जॉइनिंग कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | September 7, 2024 | 11:09 AM IST

नई दिल्ली : अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू), हिमाचल प्रदेश की तरफ से एचपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 7 सितंबर, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है, उन्हें हिमाचल प्रदेश में राज्य कोटा की 85% एमबीबीएस/बीडीएस सीटों पर प्रवेश पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

एचपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर, 2024 तक है। इसके बाद 10 सितंबर, 2024 को प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की जाएगी।

Background wave

HP NEET UG Counselling 2024: आवेदन फॉर्म डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • राष्ट्रीयता
  • आयु
  • वर्ग
  • PwD स्थिति
  • आधार नंबर
  • नीट 2024 रोल नंबर और प्राप्त अंक

HP NEET Counselling 2024: आवेदन शुल्क

एचपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, एनआरआई उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है।

HP NEET UG Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल

तारीख

एचपी नीट काउंसलिंग पंजीकरण

7 से 8 सितंबर 2024

एचपी नीट यूजी 2024 राउंड 2 प्रोविजनल मेरिट सूची

10 सितंबर 2024

एचपी नीट 2024 राउंड 2 की अंतिम मेरिट सूची

11 सितंबर 2024

ऑनलाइन विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि

12 से 15 सितंबर 2024

राउंड 2 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम तिथि

18 सितंबर 2024

राउंड 2 अंतिम सीट आवंटन परिणाम तिथि

20 सितंबर 2024

Also read NEET PG Cut-off 2024: नीट पीजी कटऑफ जल्द जारी होगी, क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल और टाई-ब्रेकर नियम जानें

HP NEET Counselling 2024: काउंसलिंग डॉक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • नीट एडमिट कार्ड 2024
  • नीट 2024 परिणाम और स्कोरकार्ड
  • कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम संस्थान द्वारा जारी)
  • कक्षा 10 की मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में)
  • कक्षा 11 की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विशेष श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी एचपी नीट 2024 काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के लिए कोई अलग परीक्षा आयोजित नहीं करती है। काउंसलिंग दो राउंड में निर्धारित है और तीसरा राउंड या मॉप-अप राउंड केवल तभी आयोजित किया जाएगा जब खाली सीटें उपलब्ध/रिक्त रहेंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications