HP NEET PG Counselling 2025: एचपी नीट पीजी राउंड 1 पंजीकरण 5 नवंबर तक, शेड्यूल जारी, सीट अलॉटमेंट डेट जानें

Santosh Kumar | October 31, 2025 | 01:03 PM IST | 2 mins read

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in के माध्यम से एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नीट पीजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1, 2 और 3 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1, 2 और 3 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्थित अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1, 2 और 3 शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in के माध्यम से एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एचपी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं और जिन्होंने सफलतापूर्वक अपनी फीस जमा कर दी है, वे 5 नवंबर शाम 5 बजे तक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।

HP NEET PG Counselling 2025: प्रोविजनल सीट आवंटन डेट

राउंड 1 के लिए कोर्स, कॉलेज या कोटा चयन और लॉकिंग 1 से 10 नवंबर तक होगी। राउंड 1 के लिए मेरिट सूची 6 नवंबर को जारी की जाएगी। राउंड 1 के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन सूची 12 नवंबर को जारी की जाएगी।

अंतिम सीट आवंटन सूची 14 नवंबर को जारी की जाएगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए उनके आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम में रिपोर्टिंग (ज्वाइनिंग) की तारीख 17 और 18 नवंबर तय की गई है।

Also readHP NEET UG Counselling 2025: एचपी नीट यूजी राउंड 3 शेड्यूल संशोधित, 3 नवंबर को जारी होगा प्रोविजनल रिजल्ट

HP NEET PG 2025 Counselling: काउंसलिंग राउंड 2, 3 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 और 3 का शेड्यूल देख सकते हैं-

एचपी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल
डेट और टाइम

रिक्त सीटों की सूची प्रदर्शित (राउंड 2)

20 नवंबर 2025

नए ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरना

21 से 22 नवंबर (दोपहर 2 बजे तक)

फॉर्म में त्रुटि सुधार (यदि कोई हो)

21 नवंबर (शाम 5 बजे तक)

पाठ्यक्रम/कॉलेज/कोटा का चयन और लॉकिंग

21 से 26 नवंबर तक

मेरिट सूची जारी

24 नवंबर

अस्थायी सीट आवंटन

29 नवंबर

अंतिम सीट आवंटन

2 दिसंबर

आवंटित कॉलेज में प्रवेश की तिथि

5 से 6 दिसंबर तक

एचपी नीट पीजी राउंड 3 शेड्यूल


रिक्त सीटों की सूची प्रदर्शित

8 दिसंबर

नए ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरना

9 से 11 दिसंबर तक

फॉर्म में त्रुटि सुधार (यदि कोई हो)

11 दिसंबर (दोपहर 2 बजे तक)

पाठ्यक्रम/कॉलेज/कोटा का चयन और लॉकिंग

9 से 16 दिसंबर तक

मेरिट सूची जारी

12 दिसंबर

अस्थायी सीट आवंटन

20 दिसंबर

अंतिम सीट आवंटन

23 दिसंबर

आवंटित कॉलेज में प्रवेश की तिथि

26 से 27 दिसंबर तक

स्ट्रे राउंड

सूचित किया जाएगा


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications