Abhay Pratap Singh | May 14, 2025 | 03:56 PM IST | 2 mins read
हिमाचल बोर्ड की ओर से किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय की आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board) द्वारा कल यानी 15 मई तक हिमाचल बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यदि सभी कार्य समय पर पूरे हो जाते हैं, तो परिणाम 15 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
एचपी बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के बाद स्टूडेंट्स एचपीबोस की वेबसाइट http://hpbose.org/ पर जाकर एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 का परिणाम रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। हिमाचल बोर्ड परीक्षा 2025 में दोनों कक्षाओं के लगभग 2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, हिमाचल बोर्ड की ओर से किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय की आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 24 घंटों में एचपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 और एचपी बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 ऑनलाइन घोषित किए जा सकते हैं।
इस साल, एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 25 मार्च तक और एचपीबोस कक्षा 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से 25 मार्च तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी। कम से कम 33 प्रतिशन अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही हिमाचल बोर्ड रिजल्ट 2025 में उत्तीर्ण माना जाएगा।
हिमाचल बोर्ड परीक्षा 2025 में 33% से कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित की जाेगी। एचपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 2025 परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जा सकता है। पिछले वर्ष यानी 2024 में एचपी बोर्ड की ओर से 1 से 8 जुलाई, 2024 के बीच सप्लीमेंट्री परीक्षा कराई गई थी।