Trusted Source Image

HP Board Supplementary Result 2024: एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम hpbose.org पर जारी

Abhay Pratap Singh | August 20, 2024 | 11:58 AM IST | 2 mins read

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 में 73.26% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 12,874 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

एचपी बोर्ड प्लस टू सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एचपी बोर्ड प्लस टू सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया है। एचपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम में उपस्थित हुए छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर एचपी बोर्ड प्लस टू सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

एचपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इस साल, एचपी बोर्ड 12वीं परिणाम की घोषणा 29 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई थी। एचपी बोस प्लस टू परीक्षा 2024 में कुल 73.76% स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए थे।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा 2024 में कुल 12,874 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें से 9,429 विद्यार्थी पास हुए हैं। एचपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट में छात्रों का पास प्रतिशत 73.26% दर्ज किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं।

Also readHP Board Class 12 Result 2024: एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 73.76% छात्र उत्तीर्ण, टॉप-10 में 30 लड़कियां शामिल

कक्षा 12वीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2024 में अभ्यर्थी रोल नंबर, नाम, माता-पिता का नाम, विषयों के नाम, प्रैक्टिकल एवं थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंक, विषयवार अंक और प्राप्त डिवीजन की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, रिजल्ट में सप्लीमेंट्री परिणाम की स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण) सहित अन्य विवरण देख सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण कराने के इच्छुक परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम में 3 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए प्रति विषय 400 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा।”

HP Board 12th Supplementary Result 2024: कैसे डाउनलोड करें?

छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एचपी बोर्ड 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एचपी बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘स्टूडेंट कॉर्नर’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार, ‘रिजल्ट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब, PLUS TWO SUPPLEMENTARY RESULT JULY-2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर एचपी बोर्ड 12वीं पूरक परिणाम प्रदर्शित होगा।
  • इसे जांचें और आगे के लिए पेज का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications