HPBOSE Supplementary Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट hpbose.org पर जल्द

Abhay Pratap Singh | August 13, 2025 | 04:28 PM IST | 2 mins read

एचपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की पूरक परीक्षा 22 जुलाई से शुरू हुई थी, जो कक्षा 10 के लिए 29 जुलाई तक और कक्षा 12 के लिए 28 जुलाई तक आयोजित की गई थी।

हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से जल्द ही एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। एचपी बोस कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर एचपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एचपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2025 परिणाम में छात्र का पूरा नाम, रोल नंबर, कक्षा, विषयवार अंक, कुल प्राप्त अंक और परिणाम की स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण) सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।

एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं पूरक परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई, 2025 तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक पाली में कराई गई थी। वहीं, एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 का आयोजन 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया था।

Also readMega Tinkering Day: अटल इनोवेशन मिशन ने ‘मेगा टिंकरिंग दिवस’ का किया आयोजन; 4,73,350 छात्रों ने लिया भाग लिया

एचपी बोर्ड पूरक परीक्षा एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को अपने अंकों में सुधारने करने के लिए आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए छात्रों को एचपीबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

HPBOSE 10th and 12th Supplementary Results 2025: डाउनलोड करें?

परीक्षार्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके एचपी बोर्ड 10th, 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • HPBOSE सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लिंक (कक्षा 10/12) पर क्लिक करें।
  • छात्र अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की HPBOSE कक्षा 10, 12 की मार्कशीट डाउनलोड करें।

इस साल, एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.8% दर्ज किया गया। वहीं, एचपी बोस 12वीं रिजल्ट 2025 में 88.64 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। एचपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 10 मार्च से 22 मार्च, 2025 तक और एचपी बोस कक्षा 12 की परीक्षा 4 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications