Abhay Pratap Singh | August 12, 2025 | 05:49 PM IST | 2 mins read
मेगा टिंकरिंग दिवस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के लाखों छात्रों को वास्तविक समय में एक साथ निर्माण और इनोवेशन करने के लिए प्रेरित किया गया।
नई दिल्ली: नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने आज यानी 12 अगस्त को ‘मेगा टिंकरिंग दिवस’ का आयोजन किया। यह प्रोग्राम भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कूल-आधारित टिंकरिंग कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सभी 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स (ALT) के छात्र शामिल हुए।
पीआईबी के अनुसार, देश भर के स्कूलों में वर्चुअल माध्यम और एक साथ आयोजित ‘मेगा टिंकरिंग दिवस’ कार्यक्रम में 9,467 एटीएल स्कूलों के 4,73,350 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रयोगशालाओं में उपलब्ध सामग्री का उपयोग करके एक वैक्यूम क्लीनर डिजाइन और निर्माण करने की एक व्यावहारिक परियोजना में भाग लिया।
यह गतिविधि ऑनलाइन स्ट्रीम किए गए एक चरण-दर-चरण निर्देशात्मक सत्र द्वारा निर्देशित थी, जिससे छात्र वैज्ञानिक अवधारणाओं को सीख सकें और जहां भी हों, वास्तविक समय में सहयोग कर सकें।
भारत के सुदूर उत्तरी क्षेत्र जैसे लेह, लद्दाख और कारगिल, कश्मीर, विरुधुनगर जैसे जिलों के सुदूर गांवों; मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वोत्तर क्षेत्रों, कन्याकुमारी जैसे दक्षिणी क्षेत्रों और भुज व कच्छ के सुदूर पश्चिमी क्षेत्रों के स्कूलों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अटल इनोवेशन मिशन टीम भी इस कार्य में शामिल हुई।
Also readCBSE: सीबीएसई भारतीय गणित परंपरा पर 150-175 पन्नों का मोनोग्राफ विकसित करेगा
एआईएम के मिशन निदेशक दीपक बागला ने कहा, “प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन के अनुरूप, जहां नवाचार और युवा राष्ट्रीय परिवर्तन की प्रेरक शक्तियों में से एक हैं, मेगा टिंकरिंग दिवस 2025 जमीनी स्तर पर नवाचार की शक्ति की एक प्रमुख उपलब्धि का प्रदर्शन है। इस लाइव कार्यक्रम में 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स रचनात्मकता के एक घंटे में एकत्रित हुए।”
बागला ने आगे कहा, “विश्व के किसी भी अन्य देश ने अपने स्कूल इकोसिस्टम में इस स्तर पर नवाचार को गति नहीं दी है। यह भारत के लिए नेतृत्व करने का समय है ताकि यह दिखाया जा सके कि कैसे युवा सशक्त होकर, न केवल हमारे राष्ट्र के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं। भविष्य का निर्माण आज हमारी कक्षाओं में हो रहा है।”
पीआईबी के अनुसार, यह महत्वाकांक्षी पहल भारत के शिक्षा और नवाचार परिदृश्य में एक बड़ी उपलब्ध है, जो जमीनी स्तर पर रचनात्मकता और सहयोगात्मक शिक्षा की शक्ति को प्रदर्शित करती है। यह कार्यक्रम रचनात्मक विचारकों, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को विकसित करने के एआईएम के विजन को दर्शाता है। मेगा टिंकरिंग दिवस और अटल टिंकरिंग लैब्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://aim.gov.in पर विजिट करें।