HP University: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एबीवीपी और एसएफआई सदस्यों के बीच हुई झड़प, 7 छात्र घायल

शिमला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि घायलों को तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

एचपी यूनिवर्सिटी में यह घटना सुबह 10 बजे की बताई गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
एचपी यूनिवर्सिटी में यह घटना सुबह 10 बजे की बताई गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

Press Trust of India | March 11, 2025 | 02:43 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में आज यानी 11 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (SFI) के सदस्यों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। इस घटना में कम से कम 7 छात्रों के घायल होने की जानकारी मिली है।

पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब एबीवीपी और एसएफआई के कई सदस्यों के बीच बहस शुरू हुई जिसके बाद यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई।

Also readRamjas College के प्रोफेसर पर नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप, विरोध में ABVP-SFI छात्रों में झड़प

पुलिस ने एचपीयू में हुई हिंसक झड़प की जानकारी देते हुए बताया कि, झड़प के दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे पर तेज धारदार वस्तुओं से हमला किया, जिससे सात विद्यार्थी घायल हो गए।

शिमला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि घायलों को तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। संजीव कुमार ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications