हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट, टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
Saurabh Pandey | May 9, 2025 | 08:54 AM IST
नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) जल्द ही हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
एचबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 12 मई को और कक्षा 12वीं का परिणाम 15 मई को घोषित किया जा सकता है। बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि परीक्षाएं खत्म होने के 45 दिनों के भीतर परिणाम जारी किए जाएंगे। इसी के अनुसार, बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है और संभावना है कि 15 मई तक दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
इस वर्ष एचबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं के लिए राज्यभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें 10वीं के 2,93,746 और 12वीं के 2,23,713 परीक्षार्थी थे।
पिछले वर्ष एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 2.86 लाख छात्र शामिल हुए थे। रेगुलर छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.22% दर्ज किया गया था, जबकि सेल्फ स्टडी करने वाले उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.73% रहा। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत 67.35% रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 61.28% दर्ज किया गया था।
पिछले वर्ष एचबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 2,13,504 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रेगुलर छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31% था, जबकि सेल्फ स्टडी करने वाले उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 65.32% था। सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 83.35% दर्ज किया गया, जबकि निजी स्कूलों ने 88.12% उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया।