HBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के छात्र 2 फरवरी तक करा सकेंगे एग्जाम रजिस्ट्रेशन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए परीक्षा पंजीकरण व आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 30 जनवरी से 2 फरवरी तक निर्धारित की है।

हरियाणा राज्य के प्रत्येक छात्र से 150 रुपये एनरोलमेंट आवेदन शुल्क लिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
हरियाणा राज्य के प्रत्येक छात्र से 150 रुपये एनरोलमेंट आवेदन शुल्क लिया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 30, 2024 | 07:36 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से एग्जाम रजिस्ट्रेशन व आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि 30 जनवरी से 2 फरवरी तक निर्धारित की है।

अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए हरियाणा राज्य के प्रत्येक विद्यार्थियों से 150 रुपये व अन्य राज्यों के प्रत्येक विद्यार्थियों से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, इस तिथि में पंजीकरण न होने पर 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 3 फरवरी से 6 फरवरी तक एनरोलमेंट शुल्क जमा किया जा सकता है।

एनरोलमेंट आवेदन के बाद 7 फरवरी से 8 फरवरी तक विद्यालयों को ऑनलाइन सुधार का भी विकल्प दिया जाएगा। अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य आवेदन फॉर्म व एनरोलमेंट आवेदन शुल्क बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आईडीबीआई बैंक द्वारा ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Also readBSEH 2024: बीएसईएच ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों की कट लिस्ट की जारी, 7 फरवरी सुधार की अंतिम तिथि

स्कूल आवेदन फॉर्म भरने व एनरोलमेंट आवेदन शुल्क जमा करने पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल नंबर 9728666953 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यालय एनरोलमेंट शाखा के फोन नंबर 01664-254302, 01664-244171 व ईमेल आईडी asaffi@bseh.org.in पर मेल के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 2024 की कट लिस्ट बीते 24 जनवरी को जारी किया था। परीक्षार्थी कट लिस्ट में दर्ज गलत विवरण 7 फरवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन से सही करा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications