हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने वार्षिक परीक्षा 2024 के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों की कट लिस्ट जारी कर दी है। परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से गलत दर्ज विवरण में सुधार करा सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 25, 2024 | 04:50 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) भिवानी ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 2024 की कट लिस्ट 24 जनवरी को जारी कर दिया है। जिसके बाद से राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों, गुरुकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थी अपने गलत दर्ज विवरण में सुधार करा सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि बीएसईएच भिवानी द्वारा फरवरी-मार्च 2024 में संचालित की जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दी गई हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य लॉगिन आईडी व पासवर्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षार्थी कट लिस्ट में दर्ज विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, जेंडर, जन्म तिथि, आधार नंबर, विषय, जाति व अन्य कोई जानकारी गलत होने पर सही करा सकते हैं। इस संबंध में सभी विद्यालयों को बोर्ड कार्यालय द्वारा ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगिन आईडी व पासवर्ड की मदद से विद्यालय कट लिस्ट डाउनलोड कर ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।
परीक्षार्थी कट लिस्ट में दर्ज गलत विवरण को 7 फरवरी तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से सही करा सकते हैं। इसके लिए प्रति सुधार शुल्क 300 रुपये निर्धारित की गई है। बोर्ड ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसके लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा।