Haryana OCET Admit Card 2025: हरियाणा ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड hstes.org.in पर आज, एग्जाम डेट

Abhay Pratap Singh | July 24, 2025 | 11:37 AM IST | 2 mins read

हरियाणा ओसीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

हरियाणा ओसीईटी 2025 परीक्षा 28 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
हरियाणा ओसीईटी 2025 परीक्षा 28 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति (HSTES) द्वारा आज यानी 24 जुलाई को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 एडमिट कार्ड (OCET Admit Card 2025) जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार एचएसटीईएस की ऑफिशियल वेबसाइट hstes.org.in के माध्यम से हरियाणा ओसीईटी 2025 हाल टिकट जांच सकते हैं।

हरियाणा ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। नोटिस में कहा गया कि, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। हरियाणा ओसीईटी एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बी-फार्मेसी (लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन 28 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जाएगा। कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर एचएसटीईएस ओसीईटी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ एक वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पैनकार्ड आदि) लाना होगा।

Also readAILET 2026 Exam Date: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तिथि में हुआ संशोधन, 7 अगस्त से करें पंजीकरण

HSTES OCET Admit Card 2025: डाउनलोड करें?

अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके हरियाणा ओसीईटी हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट hstes.org.in या techeduhry.gov.in पर जाएं।
  • HSTES OCET BPharmacy Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडों में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • हरियाणा ओसीईटी बीफॉर्मेसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

Haryana State Technical Education Society: राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और योजना, फार्मेसी, प्रबंधन आदि के विभिन्न विषयों में स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा (एचएसटीईएस) का गठन किया गया है। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश योग्यता परीक्षा की इंटर-से-मेरिट के आधार पर किया जाता है।

एचएसटीईएस बी फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (OCET) भी आयोजित करता है। डिप्लोमा फार्मेसी (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एचएसटीईएस की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications