Saurabh Pandey | October 24, 2025 | 10:51 PM IST | 2 mins read
डीएमईआर की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि सीट आवंटन उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन भरी गई प्राथमिकताओं, उम्मीदवार की श्रेणी, रिक्त सीट मैट्रिक्स, नीट स्कोर/रैंक और सत्र 2025-26 के लिए हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार किया गया है।

नई दिल्ली : हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) ने हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया है, वे डीएमईआर, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com के माध्यम से सीट आवंटन परिणाम चेक कर सकते हैं।
हरियाणा नीट यूजी 2025 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें उम्मीदवार की लॉगिन आईडी, नीट ऑल इंडिया रैंक (AIR), नीट स्कोर, नाम और पिछले राउंड (राउंड 1 और 2) में आवंटित संस्थान के साथ-साथ कोर्स, श्रेणी और अन्य टिप्पणियां शामिल हैं।
हरियाणा नीट यूजी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग में कुल 4,071 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं। आवंटित उम्मीदवारों में से 209 ने सीट अपग्रेडेशन का अनुभव किया है, जबकि 409 उम्मीदवारों के आवंटन अपरिवर्तित हैं।
हरियाणा नीट यूजी 2025 राउंड 3 में सीटें आवंटित उम्मीदवारों को 24 से 30 अक्टूबर, 2025 के बीच ट्यूशन फीस जमा करनी होगी। दस्तावेज सत्यापन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवार 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 3 नवंबर, 2025 तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक की प्रवेश समिति के समक्ष सभी मूल दस्तावेजों के साथ उम्मीदवारों का व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। अन्यथा उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य भर के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।