Haryana DElED Exam 2025: हरियाणा डीएलएड परीक्षा कल से शुरू, एक शिफ्ट में एग्जाम, जानें टाइमिंग, गाइडलाइंस

Santosh Kumar | September 24, 2025 | 01:21 PM IST | 2 mins read

प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा 25 सितंबर से 18 अक्टूबर तक और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 26 सितंबर से 21 अक्टूबर तक निर्धारित है।

बीएसईएच ने डीएलएड 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईएच ने डीएलएड 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) द्वारा आयोजित वार्षिक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 परीक्षा 25 सितंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 'चाइल्डहुड एंड डेवलपमेंट ऑफ चिल्ड्रन' विषय के पेपर से शुरू होगी, जबकि द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होगी। हरियाणा डीएलएड परीक्षा 2025 एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को बोर्ड के निर्देशों का पालन करना होगा।

परीक्षाएं 25 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। हरियाणा डीएलएड परीक्षा में राज्यभर से 23,569 छात्र-अध्यापक भाग लेंगे, जिनमें 15,480 छात्राएं और 8,089 छात्र शामिल हैं।

हरियाणा डीएलएड एडमिट कार्ड वेबसाइट bseh.org.in पर पहले ही जारी कर दिया गया है। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा 25 सितंबर से 18 अक्टूबर तक और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 26 सितंबर से 21 अक्टूबर तक निर्धारित है।

Haryana DElED Exam 2025: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र पर वर्जित

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिस पर स्कैन की गई और विधिवत सत्यापित तस्वीर होनी चाहिए। साथ ही, परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग सख्त वर्जित है।

बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों, जैसे दृष्टिबाधित, डिस्लेक्सिक या स्थायी रूप से विकलांग, को अतिरिक्त समय और सहायता सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

Also readHaryana DElEd Admit Card 2025: हरियाणा डीएलएड एडमिट कार्ड bseh.org.in पर जारी, 25 सितंबर से होगा एग्जाम

Haryana DElED Exam 2025: आवश्यक दस्तावेज

परीक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या स्कूल पहचान पत्र) और एक पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ लाना होगा।

किसी भी तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-244171 पर संपर्क करें या 8816840349 पर व्हाट्सएप करें। हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा में नकल या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हरियाणा डीएलएड प्रैक्टिकल 2025 परीक्षा 23 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल होंगे। वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न संस्थानों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications