Haryana DElEd Admit Card 2025: हरियाणा डीएलएड एडमिट कार्ड bseh.org.in पर जारी, 25 सितंबर से होगा एग्जाम

Santosh Kumar | September 16, 2025 | 02:52 PM IST | 2 mins read

हरियाणा डीएलएड परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

बोर्ड ने हरियाणा डीएलएड परीक्षा 2025 का शेड्यूल पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड ने हरियाणा डीएलएड परीक्षा 2025 का शेड्यूल पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। बीएसईएच ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा, साथ ही एक वैध पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा।

परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में राज्यभर से 23,569 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे, जिनमें 15,480 छात्राएं और 8,089 छात्र शामिल हैं।

Haryana DElEd Admit Card 2025: परीक्षा में स्क्राइब के लिए निर्देश

ऐसे छात्र-अध्यापक जो दृष्टिहीन, डिस्लेक्सिक, स्पास्टिक, मूक-बधिर या लिखने में स्थायी रूप से अक्षम हैं और जिनकी 40% या इससे अधिक विकलांगता सीएमओ द्वारा प्रमाणित है, वे डीएलएड परीक्षा में स्क्राइब रख सकते हैं।

स्क्राइब के लिए उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र, स्क्राइब के दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो, पहचान पत्र और पता) परीक्षा से दो दिन पहले केंद्र अधीक्षक के पास जमा कराकर स्क्राइब की मंजूरी लेनी होगी।

स्क्राइब की उम्र परीक्षार्थी से कम और पढ़ाई 12वीं तक ही होनी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार, डीएलएड की पहली और दूसरी वर्ष की बाहरी प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित शिक्षण संस्था में ही कराई जाएंगी।

Also readHaryana DElEd Exam 2025: हरियाणा डीएलएड प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि जारी, 23 अक्टूबर से एग्जाम, जानें शेड्यूल

BSEH DElEd Admit Card 2025: प्रायोगिक परीक्षा की तिथि

सभी शिक्षण संस्थान छात्रों और शिक्षकों को प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में सूचित करें। आंतरिक और बाह्य प्रायोगिक परीक्षा और एसआईपी के अंक ऑनलाइन दर्ज करने के लिए 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्थान के जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी।

अगर किसी संस्था को आंतरिक, बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी दिक्कत आती है, तो इस ईमेल dledexam2017@gmail.com या फोन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications