Santosh Kumar | September 16, 2025 | 02:52 PM IST | 2 mins read
हरियाणा डीएलएड परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। बीएसईएच ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा, साथ ही एक वैध पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा।
परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में राज्यभर से 23,569 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे, जिनमें 15,480 छात्राएं और 8,089 छात्र शामिल हैं।
ऐसे छात्र-अध्यापक जो दृष्टिहीन, डिस्लेक्सिक, स्पास्टिक, मूक-बधिर या लिखने में स्थायी रूप से अक्षम हैं और जिनकी 40% या इससे अधिक विकलांगता सीएमओ द्वारा प्रमाणित है, वे डीएलएड परीक्षा में स्क्राइब रख सकते हैं।
स्क्राइब के लिए उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र, स्क्राइब के दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो, पहचान पत्र और पता) परीक्षा से दो दिन पहले केंद्र अधीक्षक के पास जमा कराकर स्क्राइब की मंजूरी लेनी होगी।
स्क्राइब की उम्र परीक्षार्थी से कम और पढ़ाई 12वीं तक ही होनी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार, डीएलएड की पहली और दूसरी वर्ष की बाहरी प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित शिक्षण संस्था में ही कराई जाएंगी।
सभी शिक्षण संस्थान छात्रों और शिक्षकों को प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में सूचित करें। आंतरिक और बाह्य प्रायोगिक परीक्षा और एसआईपी के अंक ऑनलाइन दर्ज करने के लिए 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्थान के जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी।
अगर किसी संस्था को आंतरिक, बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी दिक्कत आती है, तो इस ईमेल dledexam2017@gmail.com या फोन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं।
हरियाणा डीएलएड परीक्षा 2020 से 2024 के बीच प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के फ्रेश, री-अपीयर और मर्सी चांस वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।
Santosh Kumar