Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी के लिए आज से hssc.gov.in पर पंजीकरण शुरू; पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जानें

सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, अविवाहित महिलाओं, विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 28, 2025 | 08:33 AM IST

नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से आज यानी 28 मई (11:59 PM) से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 (CET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर हरियाणा सीईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 आवेदन विंडो 12 जून 2025 को बंद कर दी जाएगी, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 14 जून (शाम 6 बजे) निर्धारित की गई है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 राज्य सरकार के विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए एक अनिवार्य पात्रता परीक्षा है।

Haryana CET Eligibility Criteria 2025: पात्रता मानदंड

  • ग्रुप डी पद - कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं पास हो। आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ग्रुप सी पद - आवेदक कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास हो। साथ ही, हरियाणा का मूल निवासी या राज्य रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।

Also readCUH Admission 2025: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश पंजीकरण cuh.ac.in पर शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल

सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा। ग्रुप सी या डी मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है।

Haryana CET Notification 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके हरियाणा सीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक पोर्टल hssc.gov.in पर जाएं।
  • CET 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Haryana CET Exam Date 2025: सीईटी परीक्षा तिथि

हरियाणा सीईटी 2025 के लिए अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है। हरियाणा सीईटी स्कोरकार्ड तीन साल तक के लिए वैध होता है। सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications