सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, अविवाहित महिलाओं, विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
Abhay Pratap Singh | May 28, 2025 | 08:33 AM IST
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से आज यानी 28 मई (11:59 PM) से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 (CET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर हरियाणा सीईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 आवेदन विंडो 12 जून 2025 को बंद कर दी जाएगी, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 14 जून (शाम 6 बजे) निर्धारित की गई है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 राज्य सरकार के विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए एक अनिवार्य पात्रता परीक्षा है।
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा। ग्रुप सी या डी मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके हरियाणा सीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
हरियाणा सीईटी 2025 के लिए अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है। हरियाणा सीईटी स्कोरकार्ड तीन साल तक के लिए वैध होता है। सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।