HBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी - सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए 20 फरवरी को जारी करेगा प्रवेश पत्र

हरियाणा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1,482 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नियमित व स्वयंपाठी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी।

हरियाणा बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को बोर्ड अध्यक्ष ने एडमिट कार्ड पर लैमिनेशन न कराने की सलाह दी है।
हरियाणा बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को बोर्ड अध्यक्ष ने एडमिट कार्ड पर लैमिनेशन न कराने की सलाह दी है।

Abhay Pratap Singh | February 19, 2024 | 05:00 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित/ स्वयंपाठी) वार्षिक परीक्षा के लिए 20 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1,482 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा में करीब 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड सभी विद्यालय प्राचार्य बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.on से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए प्राचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा में सेकेंडरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Also readHBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा तिथि जारी की

सेकेंडरी कक्षा के नियमित व स्वयंपाठी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा।

बताया गया कि विद्यालय मुखिया द्वारा प्रवेश-पत्र को ए-4 साइज के पेपर में रंगीन प्रिंटआउट में निकाला जाना चाहिए। विद्यालयी व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन की गई फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। एडमिट कार्ड व मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर भी होने चाहिए, इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर लैमिनेशन न कराएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications