Santosh Kumar | September 15, 2025 | 10:25 PM IST | 2 mins read
डीएलएड परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) 16 सितंबर को कक्षा 10वीं और 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की कम्पार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त उत्तीर्ण, मर्सी चांस, अतिरिक्त विषय तथा पूर्ण व आंशिक अंक सुधार की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। इसके साथ ही एचबीएसई द्वारा डीएलएड सितंबर 2025 परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्वयंपाठी/मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपना प्रवेश पत्र पूर्व रोल नंबर/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं पंजीकरण संख्या दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे।
इसी प्रकार, डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा के लिए सभी महाविद्यालयों/संस्थानों के प्राचार्य अपने-अपने विद्यार्थी-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट से यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड सकेंगे।
बोर्ड ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) की कम्पार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व मर्सी चांस की परीक्षाएं 25 सितंबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें कुल 44,575 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनमें 28,523 लड़के और 16,052 लड़कियां हैं। माध्यमिक (शैक्षणिक) में 5,542 और सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षणिक) में 4,338 विद्यार्थी शामिल होंगे।
10वीं (एचओएस) में 14,954 और 12वीं (एचओएस) में 19,741 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। शैक्षणिक परीक्षा के विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र पर दी गई जानकारी अवश्य जाँच लें। अगर कोई गलती हो, तो परीक्षा शुरू होने से पहले उसे ठीक करवा लें।
एचओएस के छात्र 19 सितंबर तक बोर्ड कार्यालय में सुधार करवा सकते हैं। इसके बाद फोटो-हस्ताक्षर की गलतियों को ठीक नहीं किया जाएगा। जिनका प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है, वे दस्तावेज जमा करके रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
डीएलएड परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसमें प्रदेश भर से 23,569 छात्र-अध्यापक भाग लेंगे, जिनमें 15,480 छात्राएं और 8,089 छात्र शामिल हैं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्रों की न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। नए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि सख्त शैक्षणिक और उपस्थिति संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किए बिना किसी भी छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Santosh Kumar