Gurugram School Closed: बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण गुरुग्राम में 12वीं तक के सभी स्कूल 25 नवंबर तक रहेंगे बंद

Abhay Pratap Singh | November 24, 2024 | 05:19 PM IST | 2 mins read

संबंधित जिला उपायुक्तों को एक्यूआई की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने या न करने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है।

इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: गुरुग्राम (हरियाणा) में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण उपायुक्त कार्यालय (DC) ने कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। गुरुग्राम के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गंभीर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर 2024 तक बंद रहेंगी।

डीसी ग्ररुग्राम ने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “इस दौरान सभी सरकारी और निजी दोनों में कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी।” यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा, पंचकूला से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार, संबंधित उपायुक्तों को जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने या न करने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है।”

Also readNoida Schools News: नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं, वायु प्रदूषण के चलते फैसला

आगे कहा गया कि, “जिला गुरुग्राम के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण भागों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है कि जिला गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर, 2024 तक बंद रहेंगी।”

उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिला गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इससे पहले, गुरुग्राम जिले में कक्षा 12वीं कक्षा तक की सभी भौतिक कक्षाएं 19 नवंबर से 23 नवंबर, 2024 तक बंद रहने की घोषणा की गई थी।

गुरुग्राम के एआईक्यू में सुधार नहीं होने के चलते एक बार फिर डीसी कार्यालय द्वारा 24 नवंबर को स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले, निर्देश जारी कर कक्षा 5वीं तक के स्कूल बंद करने की बात कही गई थी। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय गुरुग्राम के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications