GUJCET Counselling 2024: गुजरात सीईटी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट आज होगी जारी,gujacpc.admissions.nic.in से करें चेक

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति ने इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा में प्रवेश के लिए GUJCET काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 12 जून कर दी है।

गुजसेट काउंसलिंग 2024 का विस्तृत शेड्यूल और सभी राउंड के लिए सीट आवंटन ACPC द्वारा जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
गुजसेट काउंसलिंग 2024 का विस्तृत शेड्यूल और सभी राउंड के लिए सीट आवंटन ACPC द्वारा जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 7, 2024 | 11:57 AM IST

नई दिल्ली : व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति (ACPC) की तरफ से गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) काउंसलिंग 2024 के लिए पहले राउंड की प्रोविजनल मेरिट सूची आज यानी 7 जून को जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gujacpc.admissions पर गुजसेट प्रोविजनल मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकेंगे।

गुजसेट के लिए पात्र उम्मीदवारों को 10 जून तक मॉक चॉइस फिलिंग पूरी करने का मौका दिया जाएगा। प्रोविजनल मेरिट सूची के साथ एसीपीसी भाग लेने वाले कॉलेजों की संशोधित अंतिम सीट मैट्रिक्स भी जारी करेगी। राउंड 1 के लिए प्रोविजनल मेरिट सूची GUJCET में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाती है।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति ने इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा में प्रवेश के लिए GUJCET काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 12 जून तक बढ़ा दी है। एसीपीसी की तरफ से बीई, बीटेक, फार्मेसी, डिप्लोमा, एमई, एमफार्मा, एमबीए, एमसीए, बीआर्क और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि GUJCET चॉइस फिलिंग का पहला राउंड एक मॉक राउंड होगा। हालांकि, यह उम्मीदवारों को वांछित कॉलेज में प्रवेश पाने की संभावना पर एक विश्लेषण देने के लिए किया जाता है। छात्रों को नियमित दौर में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए अपनी पसंद को संशोधित करने की सलाह दी जाती है।

समिति की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार राउंड 1 के लिए मॉक राउंड परिणाम, अंतिम मेरिट सूची और विकल्प भरने की सुविधा 13 जून से शुरू होगी। GUJCET राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम 20 जून को घोषित किए जाएंगे। चयनित छात्रों को टोकन शुल्क जमा करना होगा।

Also read UPSSSC JE Civil Mains 2024: यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन्स पंजीकरण का आज आखिरी दिन, upsssc.gov.in से करें आवेदन

GUJCET 2024: दो राउंड में सीटों का आवंटन

GUJCET 2024 सीटों का आवंटन मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा। गुजसेट काउंसलिंग प्रक्रिया और सीट आवंटन दो राउंड में आयोजित किया जाता है। पहला सीट आवंटन गुजसेट में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर होगा और दूसरे दौर का सीट आवंटन जेईई मेन के आधार पर जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications