Abhay Pratap Singh | January 7, 2026 | 02:16 PM IST | 2 mins read
गजुरात सीईटी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2026 (GUJCET 2026) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक फिर बढ़ा दी है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 16 जनवरी तक गुजरात सीईटी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जीयूजेसीईटी 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर सक्रिय है। 16 जनवरी तक गजुरात सीईटी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी, 2026 और सबसे पहले 30 दिसंबर, 2025 निर्धारित थी।
नोटिस में कहा गया, “गुजरात सीईटी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org और gujcet.gseb.org पर ऑनलाइन माध्यम से 06/01/2026 तक बढ़ा दी गई थी। जिसे अब 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 जनवरी, /2026 तक बढ़ा दिया गया है।”
जीयूजेसीईटी 2026 परीक्षा फीस के रूप में 350 रुपये का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग से ऑनलाइन किया जा सकता है। उम्मीदवार एसबीआई ब्रांच में ऑनलाइन SBIePay “SBI ब्रांच पेमेंट” ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी शुल्क जमा कर सकते हैं। पेमेंट फेल होने पर एप्लीकेशन नहीं भरा जा सकेगा।
कक्षा 12वीं की परीक्षा 45% अंकों से पास या अध्ययनरत छात्र आवेदन के लिए पात्र हैं। रिजर्व कैटेगरी के विद्यार्थियों को 5% की छूट दी गई है। गुजरात सीईटी 2026 परीक्षा 29 मार्च को आयोजित होगी। गुजरात सीईटी में सफल छात्र राज्य में डिग्री इंजीनियरिंग और डिग्री/डिप्लोमा फार्मेसी प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं।
गुजरात सीईटी 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं: