GPAT 2025 Registration: जीपैट रजिस्ट्रेशन विंडो कल natboard.edu.in पर होगी ओपन, जानें प्रक्रिया, दस्तावेज

उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। सूचना बुलेटिन के अनुसार, जीपैट रिजल्ट 25 जून तक घोषित किया जाएगा।

जीपैट 2025 परीक्षा एनबीईएमएस द्वारा 25 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जीपैट 2025 परीक्षा एनबीईएमएस द्वारा 25 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 31, 2025 | 12:53 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 1 अप्रैल को खोलेगा। एम फार्मा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से जीपैट 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। जीपैट 2025 परीक्षा एनबीईएमएस द्वारा 25 मई को आयोजित की जाएगी।

जीपैट के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं के बाद 4 साल की बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट सत्र शुरू होने से पहले आना चाहिए।

बी.टेक (फार्मास्युटिकल और फाइन केमिकल टेक्नोलॉजी) डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।

GPAT 2025 Registration: जीपैट 2025 आवेदन शुल्क

जीपैट 2025 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹3,500 है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹2,500 आवेदन शुल्क देना होगा।

एनबीईएमएस दोपहर 3 बजे के बाद जीपैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिवेट कर देगा। उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। सूचना बुलेटिन के अनुसार, जीपैट रिजल्ट 25 जून तक घोषित किया जाएगा।

Also readNEET SS 2024: नीट एसएस डेमो टेस्ट लिंक nbe.edu.in पर एक्टिव, एनबीई ने पेश किए 3 टाइम बाउंड सेक्शन

GPAT 2025 Registration Date: आवेदन के लिए दस्तावेज

जीपैट 2025 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • डिग्री प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो की स्कैन की गई कॉपी
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications