Santosh Kumar | March 27, 2025 | 05:11 PM IST | 2 mins read
उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। सूचना बुलेटिन के अनुसार, जीपैट रिजल्ट 25 जून तक घोषित किया जाएगा।
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। एनबीई 25 मई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में एमफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीपैट 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। पात्र उम्मीदवार 1 अप्रैल से एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
एनबीईएमएस दोपहर 3 बजे के बाद जीपैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिवेट कर देगा। उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। सूचना बुलेटिन के अनुसार, जीपैट रिजल्ट 25 जून तक घोषित किया जाएगा।
जीपैट 2025 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹3,500 है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹2,500 आवेदन शुल्क देना होगा।
जीपैट के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं के बाद 4 वर्षीय बी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट 2025-26 सत्र शुरू होने से पहले आना चाहिए।
बी.टेक (फार्मास्युटिकल और फाइन केमिकल टेक्नोलॉजी) डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
Also readNEET PG 2025 Exam Date: एनबीईएमएस नीट पीजी परीक्षा तिथि घोषित, 15 जून को दो पालियों में होगा एग्जाम
जीपैट 2025 परीक्षा में कुल 125 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे, जो 500 अंकों के होंगे। परीक्षा फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फिजिकल फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी और अन्य विषयों पर आधारित होगी।
इवेंट | डेट्स |
---|---|
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना | 01 अप्रैल 2025 (दोपहर 03:00 बजे से) – 21 अप्रैल 2025 (रात 11:55 बजे तक) |
आवेदन के लिए संपादन विंडो | 25 अप्रैल 2025 – 28 अप्रैल 2025 |
दोषपूर्ण/गलत छवियों को सुधारने के लिए संपादन विंडो | 02 मई 2025 – 05 मई 2025 |
दोषपूर्ण/गलत छवियों को सुधारने के लिए अंतिम चयनात्मक संपादन विंडो | 09 मई 2025 – 11 मई 2025 |
प्रवेश पत्र जारी करना | 21 मई 2025 |
परीक्षा तिथि | 25 मई 2025 |
परिणाम की घोषणा | 25 जून 2025 |
जीपैट 2025 से संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-7996165333 पर संपर्क किया जा सकता है। पात्रता, दस्तावेजों या छवियों से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, NBEMS संचार वेब पोर्टल से सहायता मांगी जा सकती है।