जीपैट 2025 आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने पर एनबीईएमएस जीपैट एप्लिकेशन सुधार विंडो खोलेगा। जीपैट आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को जीपैट प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। GPAT 2025 एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एमफार्मा प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए यह दस्तावेज जरूरी होगा।
Saurabh Pandey | February 27, 2025 | 06:10 PM IST
नई दिल्ली : आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जीपैट पंजीकरण के लिए नोटिफिकेशन 27 मार्च को दोपहर 3 बजे से आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=gpat पर जारी किया जाएगा।
जीपैट 2025 पंजीकरण 1 अप्रैल को शुरू होगा, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2025 तक होगी।
जीपैट 2025 आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने पर एनबीईएमएस जीपैट एप्लिकेशन सुधार विंडो खोलेगा। जीपैट आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को जीपैट प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। GPAT 2025 एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एमफार्मा प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए यह दस्तावेज जरूरी होगा।
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) 25 मई 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म से जीपीएटी 2025 आयोजित करेगा।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) GPAT 2025 एडमिट कार्ड संभवत: 20 मई, 2025 को जारी करेगा। उम्मीदवारों को इसे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड करना होगा।
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) का रिजल्ट 25 जून 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।