जीपैट 2024 आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आखिरी बार आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 29, 2024 | 02:27 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (GPAT 2024) के लिए अंतिम आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। जीपैट 2024 के लिए फाइनल करेक्शन विंडो कल यानी 30 मई को रात 11:55 बजे एनबीईएमएस की ओर से बंद कर दी जाएगी।
बोर्ड ने सूचना में बताया कि, “उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले कई बार अपने सबमिशन को सुधारने की अनुमति दी गई है, केवल नवीनतम सबमिशन पर ही विचार किया जाएगा। जीपीएटी 2024 के लिए फाइनल एडिट विंडो ओपन करने का उद्देश्य, सभी आवेदकों को त्रुटि-रहित आवेदन जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
NBEMS ने कहा कि, 21 मई से 23 मई तक प्री-फाइनल एडिट विंडो के बावजूद कुछ उम्मीदवारों ने अपने आवेदन में गलतियां की हैं। कुछ कैंडिडेट निर्धारित निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीरें, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान अपलोड करने में विफल रहे। जिस वजह से बोर्ड की ओर से अंतिम सुधार विंडो के दौरान इन गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया है।
Also readDNB PDCET 2024: डीएनबी पीडीसीईटी पंजीकरण natboard.edu.in पर शुरू, 17 जून लास्ट डेट
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर आवश्यक सुधार कर सकते हैं। जीपैट फाइनल एडिट विंडो 2024 लॉगिन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
एनबीईएमएस द्वारा पिछले जीपैट आवेदन रद्द करने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, साथ ही इन आवेदनों को रद्द करने का कारण भी बताया है। आवेदन रद्द करने के कारणों में तीन महीने से अधिक पुरानी फोटो, बिना सफेद या हल्के रंग की बैकग्राउंड वाली फोटो, धुंधले हस्ताक्षर, बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर और गलत स्याही के साथ लगाए गए अंगूठे का निशान शामिल है।
GPAT 2024 परीक्षा 8 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट के लिए जीपैट एडमिट कार्ड 3 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद GPAT 2024 रिजल्ट 8 जुलाई को जारी किया जा सकता है। जीपैट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NBEMS की वेबसाइट पर विजिट करें।