नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 8 जून को आयोजित किया जाएगा।
Saurabh Pandey | May 11, 2024 | 11:39 AM IST
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2024 आवेदन पत्र में सुधार की प्रक्रिया आज यानी 11 मई से शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं।
जीपैट 2024 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 14 मई तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। इसके बाद एनबीईएमएस प्री फाइनल एडिट विंडो 21 से 23 मई तक खोलेगा, जिसमें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान में सुधार कर सकेंगे। इसके बाद फाइनल एडिट विंडो 28 से 30 मई तक खोली जाएगी।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 8 जून को आयोजित किया जाएगा। जीपैट 2024 देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड (सीबीटी) में आयोजित किया जाएगा। जीपैट एडमिट कार्ड 2024 3 जून को जारी किया जाएगा।
जीपैट 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी,एसटी और पीडब्ल्यीडी उम्मीदवारों को 2500 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।