Goa Board 12th Result 2025: गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आज होगा जारी, जानें वेबसाइट लिंक, रिजल्ट टाइम

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को results.gbshsegoa.net पोर्टल पर अपना सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च तक राज्य भर के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च तक राज्य भर के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | March 27, 2025 | 12:29 PM IST

नई दिल्ली: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज शाम 5 बजे गोवा हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एचएसएससी) 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा। बोर्ड ने गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट लिंक जारी कर दिया है, हालांकि अभी रिजल्ट एक्टिवेट नहीं किया गया है। पोरवोरिम स्थित गोवा बोर्ड ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में इसकी घोषणा की जाएगी।

जीबीएसएचएसई गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक पोर्टल results.gbshsegoa.net पर सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

Goa Board 12th Result 2025: एचएसएससी मार्कशीट रिलीज डेट

गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च तक राज्य भर के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की। गोवा बोर्ड एचएसएससी मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्राप्त अंक और पास या फेल की स्थिति जैसी जानकारी होती है।

गोवा एचएसएससी परीक्षा 2025 में नियमित श्रेणी के 17,686 छात्र उपस्थित हुए। इसके अलावा अन्य श्रेणियों के 15,982 छात्र भी परीक्षा में शामिल हुए। एचएसएससी मार्कशीट 2025 29 मार्च को जारी की जाएगी।

Also readBihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कब आएगा? डेट, पासिंग मार्क्स; वेबसाइट्स जानें

Goa Board Class 12th Result 2025: गोवा 12वीं मार्कशीट लिंक

बोर्ड ने आगे बताया कि गोवा बोर्ड एचएसएससी मार्कशीट स्कूल लॉगिन से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। स्कूल service1.gbshse.in पर गोवा बोर्ड कक्षा 12 की मार्कशीट डाउनलोड लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

बोर्ड के 29 हायर सेकेंडरी स्कूलों में 1063 छात्रों के लिए NSQF विषय शुरू किए गए हैं। फरवरी 2024 में नियमित श्रेणी के 17,511 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 14,884 पास हुए। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85% रहा।

मार्कशीट केवल स्कूल के अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से आईटी अनुभाग से प्राप्त की जा सकेगी। अभिभावकों या छात्रों को मार्कशीट से संबंधित कोई भी जानकारी सीधे बोर्ड से नहीं मिलेगी, उन्हें अपने स्कूल से संपर्क करना होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications