Ghaziabad School News: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में सर्दी के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की चेतावनी दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की चेतावनी दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | January 12, 2025 | 06:46 PM IST

नई दिल्ली: शीतलहर के चलते दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि, स्कूल का पूरा स्टाफ स्कूल में मौजूद रहेगा और सभी कर्मचारी अपने कार्यालय और विभागों से जुड़ी जिम्मेदारियां निभाएंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में सर्दी के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। सभी विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा।

Ghaziabad School: आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई

आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई, गैर-सहायता प्राप्त, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल शामिल हैं।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। ठंड बढ़ने की आशंका के चलते गाजियाबाद प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

Also readSchool Holiday Haryana: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

दिल्ली, हरियाणा में 15 जनवरी तक अवकाश

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया। यहां 16 जनवरी से कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

हरियाणा के स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश चल रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, हरियाणा में 1 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। विभाग ने आधिकारिक 'X' हैंडल पर पोस्ट शेयर किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications