GATE 2026: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, दस्तावेज, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | August 28, 2025 | 02:41 PM IST | 3 mins read

वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में कोई भी सरकारी अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE 2026 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

गेट 2026 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
गेट 2026 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार GATE 2026 की आधिकारिक वेबसाइट, gate2026.iitg.ac.in या goaps.iitg.ac.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बिना विलंब शुल्क गेट पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 सितंबर है।

गेट पंजीकरण 2026 प्रक्रिया में आवेदन पत्र भरना, दस्तावेज अपलोड करना, दो गेट पेपर और तीन परीक्षा शहरों का चयन और आवेदन शुल्क का भुगतान जैसे चरण शामिल हैं।

GATE 2026: पात्रता मानदंड

वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में कोई भी सरकारी अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE 2026 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने भारत के अलावा अन्य देशों से अपनी क्वालीफाइंग डिग्री प्राप्त की है या कर रहे हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को वर्तमान में तीसरे या उच्चतर वर्ष में होना चाहिए या इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में अपनी स्नातक की डिग्री (कम से कम तीन वर्ष की अवधि की) पूरी कर ली होनी चाहिए।

GATE 2026 Application Fee: आवेदन शुल्क

श्रेणी
नियमित अवधि में शुल्क
(28 अगस्त से 28 सितम्बर 2025)
विस्तारित अवधि में शुल्क
(29 सितम्बर से 9 अक्टूबर 2025)
महिला / अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांग (PwD) उम्मीदवार (प्रति प्रश्नपत्र)
1000 रुपये
1500 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार (विदेशी नागरिक सहित) (प्रति प्रश्नपत्र)
2000 रुपये
2500 रुपये

GATE 2026: आवेदन पत्र भरने के लिए जरूरी डिटेल्स

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्म तिथि
  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
  • माता-पिता या अभिभावक का नाम और मोबाइल नंबर
  • पिन कोड सहित संचार के लिए पता
  • पात्रता डिग्री का विवरण
  • संस्थान/कॉलेज का नाम और पता पिन कोड सहित
  • GATE परीक्षा प्रश्नपत्रों का विकल्प
  • एक ही क्षेत्र से GATE परीक्षा के लिए तीन शहरों का विकल्प
  • शुल्क भुगतान के लिए नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI/वॉलेट विवरण

GATE 2026: परीक्षा शहर का चयन

उम्मीदवार परीक्षा के लिए तीन शहर चुन सकता है। तीनों विकल्प एक ही GATE 2026 जोन के होने चाहिए। GATE 2026 केवल भारत के केंद्रों में ही आयोजित किया जाएगा। यह भारत के बाहर के केंद्रों में आयोजित नहीं किया जाएगा। विदेशी नागरिक और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक GATE 2026 के लिए पूरा आवेदन शुल्क 2000 रुपये प्रति परीक्षा पत्र देकर उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें भारत के भीतर परीक्षा शहर चुनना होगा। उन्हें भारत के भीतर किसी निर्धारित केंद्र पर परीक्षा देने के लिए यात्रा और आवास की अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

GATE 2026: परीक्षा तिथियां

आईआईटीजी, आईआईटी, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7, 8, 14 और 15 फरवरी को GATE 2026 परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा तिथि
पहली पाली
दूसरी पाली
शनिवार, 7 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
रविवार, 8 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
शनिवार, 14 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
रविवार, 15 फरवरी 2026
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

GATE 2026 Two-Paper Combinations: दो-पेपर संयोजन

प्रथम पेपर का कोड
द्वितीय पेपर के कोड
AE
CE, ME, XE
AG
CE
AR
CE, GE
BM
BT, IN
BT
BM, XL
CE
AE, AG, AR, ES, GE, NM, XE
CH
ES, PE, XE
CS
DA, EC, GE, MA, PH, ST
CY
XE, XL
DA
CS, EC, EE, MA, ME, PH, ST, XE
EC
CS, DA, EE, IN, PH
EE
DA, EC, IN, PH
ES
CE, CH, GE
EY
XL
GE
AR, CE, CS, ES, GG
GG
GE
IN
BM, EC, EE, ME
MA
CS, DA, PH, ST
ME
AE, DA, IN, NM, PI, XE
MN
MT
XE
NM
CE, ME
PE
CH
PH
CS, DA, EC, EE, MA, XE
PI
ME, XE
ST
CS, DA, MA, XH
TF
XE
AE, CE, CH, CY, DA, ME, MT, PH, PI
XH
ST
XL
BT, CY, EY

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications