GATE 2026 Correction Window: आईआईटी गेट एप्लीकेशन करेक्शन कल अंतिम मौका, जानें संपादन योग्य विवरण, फीस

Santosh Kumar | November 2, 2025 | 03:12 PM IST | 2 mins read

गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट goaps.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट goaps.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के आवेदन पत्र में सुधार करने का कल आखिरी मौका है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित गेट 2026 परीक्षा के लिए सुधार विंडो 28 अक्टूबर से सक्रिय है और उम्मीदवारों के पास जीओएपीएस पोर्टल पर लॉग इन करके त्रुटियों को सुधारने का अवसर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट goaps.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

गेट 2026 के लिए पंजीकरण 28 अगस्त, 2025 से शुरू हुआ और इसे बिना विलंब शुल्क के 7 अक्टूबर और विलंब शुल्क के साथ 13 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। उम्मीदवार सुधार विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म को अंतिम रूप दे सकते हैं।

GATE 2026 Correction Window: संपादन योग्य विवरण, सुधार शुल्क

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में गेट 2026 एप्लीकेशन करेक्शन फीस का पूरा विवरण देख सकते हैं-

परिवर्तनों / संशोधनों का विवरण

शुल्क (प्रति पेपर)

नाम में परिवर्तन

₹ 500

जन्मतिथि में परिवर्तन

₹ 500

परीक्षा शहरों के चयन में परिवर्तन

₹ 500

मौजूदा पेपर में बदलाव

₹ 500

लिंग परिवर्तन कर महिला बनना

₹ 500

महिला से किसी अन्य लिंग में लिंग परिवर्तन

₹ 500 (एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)

₹ 500 + ₹ 1000 = ₹ 1500 (अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए)

श्रेणी का एससी/एसटी में परिवर्तन

₹ 500

एससी/एसटी से किसी अन्य श्रेणी में परिवर्तन

₹ 500 (महिला उम्मीदवारों या दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)

₹ 500 + ₹ 1000 = ₹ 1500 (अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए)

गैर-दिव्यांग/डिस्लेक्सिक से दिव्यांग/डिस्लेक्सिक में परिवर्तन

₹ 500

दिव्यांग/डिस्लेक्सिक से गैर-दिव्यांग/डिस्लेक्सिक में परिवर्तन

₹ 500 (महिला उम्मीदवारों या एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए)

₹ 500 + ₹ 1000 = ₹ 1500 (अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए)

श्रेणी में कोई अन्य परिवर्तन (ऊपर उल्लिखित नहीं)

₹ 500

माता-पिता/अभिभावक/पते का विवरण

शून्य

कॉलेज का नाम और स्थान, रोल नंबर

शून्य

योग्यता डिग्री का विवरण

शून्य

Also readJEE Mains 2026 Registration: जेईई मेन सेशन 1 पंजीकरण विंडो jeemain.nta.nic.in पर ओपन, जानें प्रक्रिया, शेड्यूल

GATE 2026 Exam Date: आईआईटी गेट परीक्षा तिथि 2026

आईआईटी गुवाहाटी ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है और सुधार के बाद फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट करना अनिवार्य है। परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

गेट 2026 का पाठ्यक्रम पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा। गेट 2026 के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे और गेट रिजल्ट 19 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे। गेट स्कोरकार्ड तीन वर्षों के लिए मान्य होंगे।

गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे। अगर गेट आवेदन में सुधार करने में कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications