NIFT 2024 Exam: निफ्ट प्रवेश परीक्षा चरण-2 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

निफ्ट 2024 स्टेज 2 परीक्षा देश भर के 18 निफ्ट परिसरों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई है।

निफ्ट 2024 चरण 2 परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 4, 2024 | 06:45 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) प्रवेश परीक्षा 2024 चरण 2 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 2024 का आयोजन 13 अप्रैल को कई पालियों में किया जाएगा।

निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ के माध्यम से निफ्ट हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल की भी आवश्यकता होगी।

बीडिज (नियमित, आर्टिशियन) के लिए निफ्ट 2024 परीक्षा में सिचुएशन टेस्ट, स्टूडियो टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार को शामिल किया गया है। बीएफटेक कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित तकनीकी योग्यता परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

निफ्ट 2024 चरण 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी देश भर के 18 निफ्ट परिसरों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes/बीडिज) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech) कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। परीक्षा पैटर्न, सीट आरक्षण, शैक्षिक योग्यता और उत्तीर्ण मानदंड समेत अन्य जानकारी कैंडिडेट आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

Also read NIFT 2024 Result Out: निफ्ट 2024 परिणाम exams.nta.ac.in पर एनटीए ने किया जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार एनटीए को मेल आईडी nift@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

NIFT Admission 2024: एग्जाम शेड्यूल

निफ्ट स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निफ्ट चरण-2 परीक्षा शेड्यूल नीचे दी गई सारणी में छात्र देख सकते हैं:

कार्यक्रम

परीक्षा

समय

बीडिज (रेगुलर)

सिचुएशन टेस्ट

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

बीडिज (आर्टिशन)

स्टूडियो टेस्ट

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

दोपहर 2 बजे से

बीडिज (एनएलईए)

सिचुएशन टेस्ट

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

दोपहर 2 बजे से

बीएफटेक (एनएलईए)

टेक्निकल एबिलिटी टेस्ट

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

दोपहर 2 बजे से

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]