IIT Dhanbad Suicide: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्रावास के शौचालय में इंजीनियरिंग का छात्र मिला मृत

Press Trust of India | March 7, 2025 | 08:32 AM IST | 1 min read

आईआईटी-आईएसएम के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि छात्र संस्थान के ‘एक्वामरीन’ छात्रावास की नौवीं मंजिल पर रह रहा था।

मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी तन्मय प्रजापति (21) के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी तन्मय प्रजापति (21) के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

धनबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद के छात्रावास के शौचालय में बृहस्पतिवार को इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र मृत मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी तन्मय प्रजापति (21) के रूप में हुई है।

आईआईटी-आईएसएम के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि प्रजापति संस्थान के ‘एक्वामरीन’ छात्रावास की नौवीं मंजिल पर रह रहा था। मनोहर ने बताया, ‘‘सुबह करीब पौने 10 बजे उसका शौचालय अंदर से बंद मिला।"

सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने आगे बताया कि दरवाजा तोड़ने पर तन्मय प्रजापति बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़े मिले। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त नौशाद आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा। उन्होंने बताया, ‘‘शव को अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है। इंदौर से परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।’’

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications