DUSU Election Result: डूसू चुनाव परिणाम कल होंगे घोषित; नतीजों के बाद उम्मीदवारों के जश्न मनाने पर प्रतिबंध

डूसू चुनाव 2024 की मतगणना कल यानी 25 नवंबर को सुबह 8 बजे नॉर्थ कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी के सामने स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | November 24, 2024 | 03:56 PM IST

नई दिल्ली: डीयू छात्र संघ चुनाव (डूसू) में कॉलेज स्तर के अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए मतगणना 25 नवंबर को होगी। इसके मद्देनजर नतीजों के बाद प्रत्याशियों को कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। अगर कोई प्रत्याशी जीतता है तो उसके समर्थक ढोल, लाउडस्पीकर बजाकर और पटाखे फोड़कर जश्न नहीं मना सकेंगे। साथ ही रैली व रोड शो की भी इजाजत नहीं होगी। इसके लिए डीयू ने अदालत के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों से हलफनामा लेना शुरू कर दिया है।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था और 28 सितंबर को मतगणना होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने पोस्टर, होर्डिंग्स और भित्तिचित्रों को हटाए बिना मतगणना पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद कोर्ट ने कॉलेज और परिसर की सफाई के बाद मतदान की अनुमति दे दी गई और कहा गया कि अगर कोई उम्मीदवार किसी नियम या प्रावधान का उल्लंघन करता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

Also readDUSU Election Counting: डीयू छात्र संघ चुनाव के वोटों की गिनती 25 नवंबर को होगी

इस संबंध में उम्मीदवारों से शपथ पत्र लिया जा रहा है, जिसमें उन्हें लिखकर देना होगा कि परिणाम घोषित होने के बाद वे कॉलेज या विभाग के खुले या बंद परिसर में ढोल, लाउडस्पीकर, पटाखे और पंपलेट का प्रयोग नहीं करेंगे।

डूसू चुनाव के लिए मतगणना तिथि की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने 20 नवंबर को की। उन्होंने बताया कि डूसू के लिए मतगणना सुबह 8 बजे नॉर्थ कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी के सामने स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी।

इनपुट-अमर उजाला

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications