दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के केंद्रीय पैनल के नतीजे आज (25 नवंबर) घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
Press Trust of India | November 25, 2024 | 09:00 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों में हुए चुनावों के नतीजे रविवार (24 नवंबर) को घोषित किए गए, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कुछ कॉलेजों में और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने कुछ अन्य में अपनी बढ़त बनाए रखी है।
नतीजों के मुताबिक, 5 कॉलेजों में एबीवीपी ने जीत दर्ज की, जबकि दो कॉलेजों में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत दर्ज की। इसके मुताबिक, बाकी कॉलेजों में दोनों छात्र संगठनों के उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की।
एबीवीपी ने हंसराज कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग), विवेकानंद, अरबिंदो और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में जीत हासिल की। इसके अलावा एबीवीपी ने श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज में 1, मिरांडा हाउस में 2, रामजस कॉलेज में 4 सीटें जीतीं।
इसके साथ ही लॉ सेंटर में 2, कैंपस लॉ सेंटर में 1, सत्यवती कॉलेज (सुबह की शिफ्ट) में 2, सत्यवती कॉलेज (शाम) में 2, लक्ष्मीबाई कॉलेज में 1, राजगुरु कॉलेज में 8, अंबेडकर कॉलेज में 4, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 4 सीटें जीतीं।
एबीवीपी ने राजधानी कॉलेज में 1, शिवाजी कॉलेज में 5, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 3, बीसीएएस भास्कराचार्य कॉलेज में 4 और भगिनी निवेदिता कॉलेज में 1 सीट जीती। वहीं, एनएसयूआई ने अरबिंदो कॉलेज (ईवनिंग) और श्याम लाल कॉलेज में सभी पदों पर जीत हासिल की।
एनएसयूआई ने भगिनी निवेदिता कॉलेज में 5, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 3, मिरांडा हाउस में 1, जाकिर हुसैन कॉलेज (मॉर्निंग शिफ्ट) में 2, पीजीडीएवी कॉलेज (मॉर्निंग शिफ्ट) में 1, पीजीडीएवी कॉलेज (इवनिंग) में 2 सीटें जीतीं।
उन्होंने भास्कराचार्य कॉलेज में 2, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 1 और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 1 सीट जीती। डूसू सेंट्रल पैनल के नतीजे आज (25 नवंबर) घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है।