DU UG Admission 2025: डीयू यूजी एडमिशन स्पॉट राउंड 1 रजिस्ट्रेशन शुरू, 28 अगस्त को सीट आवंटन

Saurabh Pandey | August 25, 2025 | 05:30 PM IST | 2 mins read

आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस (यूजी) 2025 के लिए आवेदन किया है, लेकिन 24 अगस्त, 2025 तक किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, वे स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं।

संबंधित कॉलेज 28 अगस्त से 29 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
संबंधित कॉलेज 28 अगस्त से 29 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा डीयू यूजी प्रवेश 2025 स्पॉट राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार प्रवेश राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के माध्यम सेआवेदन कर सकते हैं।

डीयू के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2025 है। सीट आवंटन परिणाम 28 अगस्त, 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 28 अगस्त से 29 अगस्त, 2025 तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं।

संबंधित कॉलेज 28 अगस्त से 29 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन कर सकते हैं। उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2025 है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस (यूजी) 2025 के लिए आवेदन किया है, लेकिन 24 अगस्त, 2025 तक किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, वे स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं।

DU UG Admission 2025: स्पॉट राउंड में प्रवेश लेना अनिवार्य

उम्मीदवार के लिए स्पॉट राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट को स्वीकार न करने पर उम्मीदवार की डीयू में प्रवेश की पात्रता समाप्त हो जाएगी और वह CSAS(UG)-2025 से बाहर हो जाएगा।

स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान 'अपग्रेड' और 'वापस लेने' का कोई विकल्प नहीं होगा। किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और स्पॉट एडमिशन के किसी भी बाद के राउंड/राउंड में अपग्रेड नहीं की जाएगी।

Also read ICSI CS June Result 2025: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल जून रिजल्ट icsi.edu पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

स्पॉट एडमिशन राउंड में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से 'स्पॉट एडमिशन' का विकल्प चुनना होगा। इच्छुक उम्मीदवार केवल उन्हीं प्रोग्राम + कॉलेज संयोजनों का चयन कर पाएंगे, जहां श्रेणी के अनुसार सीटें खाली हैं।

स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान 'अपग्रेड' और 'वापस लेने' का कोई विकल्प नहीं होगा। किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और स्पॉट एडमिशन के किसी भी बाद के राउंड/राउंड में अपग्रेड नहीं की जाएगी।

DU UG Spot Round Admission 2025: आवेदन का तरीका

  • दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और अपने खाते में लॉगिन करें।
  • अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications