DU UG Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस की पहली आवंटन सूची admission.uod.ac.in पर जारी

डीयू यूजी सीएसएएस की पहली आवंटन सूची के अलावा अलग-अलग कॉलेज अपनी-अपनी वेबसाइटों पर 2025 के लिए अपनी कट-ऑफ भी प्रकाशित करेंगे।

बीकॉम (ऑनर्स) सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला कार्यक्रम रहा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीकॉम (ऑनर्स) सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला कार्यक्रम रहा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 19, 2025 | 05:21 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) 2025 के तहत स्नातक प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची आज यानी 19 जुलाई को शाम 5 बजे प्रकाशित की है। अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत करने वाले कुल 2,39,890 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर अपनी आवंटन स्थिति चेक कर सकते हैं।

डीयू की पहली सीएसएएस आवंटन सूची 2025, सीयूईटी आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

डीयू यूजी सीएसएएस की पहली आवंटन सूची के अलावा अलग-अलग कॉलेज अपनी-अपनी वेबसाइटों पर 2025 के लिए अपनी कट-ऑफ भी प्रकाशित करेंगे।

DU UG Admission 2025: सीट आवंटन डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।
  • अपना CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  • डीयू की पहली सीट आवंटन सूची 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब अपनी जानकारी चेक करें और सूची डाउनलोड करें।

DU UG CSAS 2025: सीएसएएस राउंड 1 प्रवेश कार्यक्रम

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पहली सूची में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 19 जुलाई शाम 5 बजे से 21 जुलाई शाम 4:59 बजे के बीच आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी। इसके बाद, कॉलेज 22 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे, और प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2025 शाम 4:59 बजे है।

Also read DU Admission 2025: डीयू 5 वर्षीय बीए एलएलबी एडमिशन शेड्यूल admission.uod.ac.in पर जारी, एप्लीकेशन करेक्शन डेट

इस वर्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय को 69 कॉलेजों और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित 79 कार्यक्रमों की 71,642 सीटों पर प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या प्राप्त हुई है।

DU UG Admission 2025: प्रथम वरीयता वाले शीर्ष 5 कार्यक्रम

  1. बी.कॉम. (ऑनर्स): 48,336
  2. बी.ए. (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान: 15,295
  3. बी.एससी. (ऑनर्स) प्राणीशास्त्र: 12,722
  4. बी.टेक. (ऑनर्स) गणित और मानविकी: 10,584
  5. बी.कॉम. 8,939

DU UG Admission 2025: प्रथम वरीयता वाले शीर्ष 5 कॉलेज

  1. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स: 38,795
  2. हिंदू कॉलेज: 31,901
  3. हंसराज कॉलेज: 15,902
  4. सेंट स्टीफंस: 12,413
  5. मिरांडा हाउस: 11,403

DU UG Admission 2025: टॉप 3 बीए प्रोग्राम

  1. बीए (इतिहास + राजनीति विज्ञान) - 7,60,233
  2. बीए (अर्थशास्त्र + राजनीति विज्ञान) - 3,88,407
  3. बीए (अंग्रेजी + अर्थशास्त्र) - 3,49,367

DU UG Admission 2025: स्ट्रीमवाइज विकल्प

  1. 58.89% उम्मीदवारों ने मानविकी-आधारित कार्यक्रमों का चयन किया है।
  2. 20.89% उम्मीदवारों ने वाणिज्य-आधारित कार्यक्रमों का चयन किया है।
  3. 20.22% उम्मीदवारों ने विज्ञान-आधारित कार्यक्रमों का चयन किया है।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications