DU UG Admission 2024: डीयू यूजी प्रवेश के लिए तीसरा सीट आवंटन ugadmission.uod.ac.in पर जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू यूजी प्रवेश 2024 राउंड 3 के लिए आवंटन डेटा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अब तक अपनी 71,600 स्नातक सीटों के लिए 74,108 आवंटन की पुष्टि की है।

डीयू प्रवेश के लिए संबंधित कॉलेज 14 सितंबर तक तीसरी मेरिट सूची के तहत उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)डीयू प्रवेश के लिए संबंधित कॉलेज 14 सितंबर तक तीसरी मेरिट सूची के तहत उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 11, 2024 | 06:46 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरे सीट आवंटन की घोषणा की है। जिन छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2024 के माध्यम से डीयू यूजी प्रवेश 2024 में भाग लिया था, वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपना सीट आवंटन चेक कर सकते हैं।

डीयू यूजी प्रवेश के लिए तीसरा सीट आवंटन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सीएसएएस पोर्टल पर अपना सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। डीयू यूजी प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार, सीट आवंटित उम्मीदवारों को 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच शाम 4:59 बजे तक तीसरे दौर के तहत आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा।

Background wave

संबंधित कॉलेज 14 सितंबर तक तीसरी मेरिट सूची के तहत उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करेंगे। अपनी सीट स्वीकार करने वाले छात्रों को 15 सितंबर को शाम 4:59 बजे तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। तीसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद खाली यूजी सीटों के लिए विश्वविद्यालय डीयू स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा कर सकता है।

Also read AIMA MAT Registration 2024: आइमा मैट दिसंबर सत्र परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, mat.aima.in पर करें आवेदन

DU UG Admission 2024: डीयू यूजी प्रवेश के आंकड़े

दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू यूजी प्रवेश 2024 राउंड 3 के लिए आवंटन डेटा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अब तक अपनी 71,600 स्नातक सीटों के लिए 74,108 आवंटन की पुष्टि की है। कुल आवंटन में से 764 एकल बालिका और 132 अनाथ बच्चों को सीटें मिलीं। इसके अलावा, 28,810 आवेदकों ने अपनी सीटें अपग्रेड कीं, जबकि 45,298 छात्रों ने प्रवेश के लिए फ्रीजिंग सीटों का विकल्प चुना है।

DU UG Admission 2024: सीट आवंटन डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक डीयू सीएसएएस पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।
  • अपना सीयूईटी आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • डीयू तीसरी सीट आवंटन परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा।
  • अब आवंटन पत्र चेक करें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications