DU NCWEB Admission 2025: बीए प्रोग्राम, बीकॉम के लिए स्पेशल ड्राइव कटऑफ जारी, प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरू

Santosh Kumar | September 8, 2025 | 08:57 PM IST | 2 mins read

एनसीवेब की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट ने बताया कि बीए और बीकॉम कार्यक्रमों में रिक्त सीटों को स्पेशल ड्राइव के तहत भरा जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया 9 सितंबर, 2025 से शुरू हो रही है, जिसके बाद पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
प्रवेश प्रक्रिया 9 सितंबर, 2025 से शुरू हो रही है, जिसके बाद पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) ने 2025-26 सत्र के लिए बीए प्रोग्राम और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पेशल ड्राइव कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। यह कटऑफ उन महिला उम्मीदवारों के लिए है जो पिछले राउंड में कटऑफ क्वालिफाई करने के बावजूद प्रवेश नहीं पा सकीं या जिनके लिए अभी भी सीटें उपलब्ध हैं। डीयू द्वारा जारी कटऑफ सूची में मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज जैसे प्रमुख कॉलेजों के लिए श्रेणीवार कटऑफ अंक शामिल हैं।

प्रवेश प्रक्रिया 9 सितंबर, 2025 से शुरू हो रही है, जिसके बाद पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और कॉलेज द्वारा सत्यापन के बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।

DU NCWEB Admission 2025: शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

आवेदन विंडो 10 सितंबर तक खुली रहेगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। जिन कॉलेजों में सीटें उपलब्ध हैं, उनमें तत्काल प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। स्टूडेंट्स समय पर आवेदन करें, क्योंकि सीटें सीमित हैं।

एनसीवेब की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट ने बताया कि बीए और बीकॉम कार्यक्रमों में रिक्त सीटों को एक स्पेशल ड्राइव के तहत भरा जाएगा। कॉलेज 11 सितंबर शाम 5 बजे तक प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करेंगे।

उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए कुल 15,200 सीटें हैं। इनमें से लगभग 12,000 सीटें भर चुकी हैं। कई केंद्रों पर ओबीसी और एसटी वर्ग की सीटें खाली पड़ी हैं। लेकिन एससी और सामान्य वर्ग की ज़्यादातर सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।

Also readNIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज

DU NCWEB Admission 2025: बीकॉम के लिए कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में बीकॉम के लिए स्पेशल ड्राइव श्रेणीवार कटऑफ की जांच कर सकते हैं-

कॉलेज का नाम

सामान्य


एसटी

ओबीसी

ईडब्ल्यूएस

पीडब्ल्यूडी

अदिति महाविद्यालय

40

35

35

35

35

35

भगिनी निवेदिता कॉलेज

40

35

35

35

35

35

आर्यभट्ट कॉलेज

45

40

40

40

40

40

भारती कॉलेज

45

40

40

40

40

40

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज

45

40

40

40

40

40

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज

बंद

45

45

45

45

45

डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज

40

35

35

35

35

35

जे.डी.एम. कॉलेज

48

40

40

40

40

40

देशबंधु कॉलेज

48

40

40

40

40

40

कालिंदी कॉलेज

45

40

40

40

40

40

केशव महाविद्यालय

50

40

40

40

40

40

लक्ष्मी बाई कॉलेज

45

40

40

40

40

40

महाराजा अग्रसेन कॉलेज

बंद

45

45

45

45

45

मैत्रेयी कॉलेज

बंद

52

बंद

50

52

50

माता सुंदरी कॉलेज

50

45

45

45

45

45

मोतीलाल नेहरू कॉलेज

45

40

40

40

40

40

पी.जी.डी.ए.वी. कॉलेज

45

40

40

40

40

40

राजधानी कॉलेज

बंद

45

45

45

45

45

रामानुजन कॉलेज

45

40

40

40

40

40

सत्यवती कॉलेज

40

35

35

35

35

35

एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स

बंद

50

बंद

45

50

45

एस.पी.एम. कॉलेज

45

40

40

40

40

40

श्री अरबिंदो कॉलेज

40

40

40

40

40

40

विवेकानंद कॉलेज

40

35

35

35

35

35

हंसराज कॉलेज

बंद

70

बंद

65

70

65

मिरांडा हाउस

बंद

65

65

65

65

65

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications